
मैक्लस्कीगंज में ट्रिपल मर्डर: युवक ने पत्नी और दो बच्चों की लोढ़ा से कूचकर की हत्या, आरोपी फरार
विनीत कुमार रांची, झारखंड।
रांची जिला के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया ढुब बस्ती में सोमवार देर रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले रवि लोहरा नामक युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों को सीलपट्टे लोढ़ा से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पड़ोसियों के अनुसार जब वे रात को उठे तो रवि के घर का दरवाजा खुला देखा। संदेह होने पर अंदर जाकर देखा तो वहां का मंजर दिल दहला देने वाला था। रवि की पत्नी रेणु देवी (27), बेटा आरुष (7) और बेटी आरोही (4) खून से लथपथ मृत अवस्था में पाए गए।
घटना की सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी रवि लोहरा घटना के बाद से फरार है। वह खलारी के नयाधौड़ा का निवासी है और लंबे समय से अपने ससुराल धमधमिया में रह रहा था।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

