Thursday, December 18

जौनपुर।बदलापुर विधायक ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण, आमजन को मिलेगी राहत।

बदलापुर विधायक ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण, आमजन को मिलेगी राहत।

जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शौचालय निर्माण से न केवल बाजार क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भी विशेष सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सुधार हो और आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सामुदायिक शौचालय का निर्माण इसी दिशा में एक अहम कदम है।

इस लोकार्पण समारोह में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, डॉ. अभिषेक वर्मा, अम्बुज तिवारी, अखिलेश तिवारी, नारायण तिवारी, महिपाल यादव, जय सिंह, पिंकू शुक्ला, वरुण सिंह, रज्जू मिश्रा, पंकज सिंह और गणेश मोदनवाल मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और इसे जनसुविधा की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *