
जाति जाति पूछे नहीं कोई, जो हरि को भजे, सो हरि का होई: चंपत राय
समाज से जातिगत भेदभाव को मिटाना ही हमारा लक्ष्य हो।
संजीव सिंह बलिया नगरा।वर्ग के तीसरे दिन विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष माननीय चंपत राय जी का आगमन हुआ। केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने सभी को बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवं दुर्गावाहिनी के विषय में बताते हुए कहा कि भारत की पहचान हिन्दू समाज से है I भारत और हिन्दू एक दूसरे के पूरक है I आज पूरी दुनिया के 25 देशों में विश्व हिन्दू परिषद का कार्य चल रहा है I साथ ही उन्होंने युवाओं को देश एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का बोध कराते हुए कहा कि देश के प्रत्येक युवक को साहसी होना चाहिए । आज हम अपने देश के सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं है I विश्व हिन्दू परिषद अपनी स्थापना से ही हिन्दू समाज के कल्याण में लगा हुआ है I सन 1967 में विहिप में सेवा कार्य प्रचलन में आया। इसके बाद से ही समाज के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए अच्छे कार्यो को करने के कार्य को गति दी। समाज के सभी वर्गों के लोग मिलकर ही समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर सकते है I हमारे समाज में निरक्षरता, छुआछूत एक बड़ी समस्या है I धरती हम सभी की माता है और हम सभी इसकी संतान है I इस प्रकृति ने जो भी दिया है हम सभी के लिए दिया है I जल, कुँआ, तालाब, मंदिर ये सभी के लिए है I हम सभी के बीच आपसी भाइचारे का व्यवहार होना चाहिए। हमारे किसी भी व्यवहार से किसी को कष्ट नहीं पहुंचना चाहिए । देश में 6 वीं सदी तक पूर्ण रूप से समरसता थी हमे पुनः उसे वापस लाना है तभी हम एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे।
उक्त अवसर पर प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश जी, प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव, प्रांत सह संयोजक श्रद्धेय पाल , जिलाध्यक्ष राजीव सिंह “चंदेल”, अरविन्द मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, सह व्यवस्था प्रमुख दीपक गुप्ता, संयोजक प्रतीक राय, अरुण सिंह, विपिन गुप्ता, रामविलास शर्मा आदि उपस्थित रहे।

