Thursday, December 18

बदायूँ।लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय: गुलाब देवी

लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय: गुलाब देवी

बदायूँ। लोकमता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन डायट ऑडिटोरियम बदायूं में किया गया। जन प्रतिनिधियों ने अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनका स्मरण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा राजमाता अहिल्याबाई ने सम्भल के कल्कि मंदिर सहित हजारो मंदिरों का जीर्णाेद्धार कराया। वाराणसी में मणिकर्णिका घाट अहिल्याबाई के द्वारा ही बनवाया गया। बद्रीनाथ से रामेश्वरम और द्वारका से काशी तक अनेक घाट, धर्मशालाएं, मंदिर इत्यादि बनवाएं। पीएम मोदी व सीएम योगी अहिल्याबाई के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं तथा उनकी धरोहर को संभाल रहे हैं। उन्होंने अहिल्याबाई का जीवन प्रेरणादायक व अनुकरणीय है।

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा राजमाता अहिल्याबाई ने अपने राज्य को बेहतर सुशासन और सुरक्षा देकर व्यापारियों और महिलाओं को नया जीवन दिया। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा राजमाता अहिल्याबाई का जीवन इस बात का ज्वलंत प्रमाण है कि उन्होंने व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं और यहां तक की गहरी निजी दुरूखों को भी अलग रखकर अपने संपूर्ण जीवनकाल में सदैव प्रजा के कल्याण और लोकहित को सर्वाेपरि प्राथमिकता दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा राजमाता अहिल्याबाई के गुणों को अपने जीवन में उतारकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा राजमाता अहिल्याबाई शैक्षिक एवं आर्थिक मामलों में भी वह एक दूर दृष्टि रखने वाली निर्णय क्षमता संपन्न प्रशासिका थीं। उन्होंने नए उद्योगों, खेती, व्यापार के लिए विशेष प्रयास किया।

इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित आदि बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *