Thursday, December 18

शाहजहांपुर।केंद्र सरकार आयुध निर्माणियों पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ शुरू करे नई भर्तियां : सी श्रीकुमार 

केंद्र सरकार आयुध निर्माणियों पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ शुरू करे नई भर्तियां : सी श्रीकुमार 

आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज के जरनल सेकेट्री सी श्रीकुमार मीडिया से हुए रूबरू

मुजीब खान

शाहजहांपुर। चेन्नई से शाहजहांपुर आए आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी सी श्रीकुमार ने आयुध निर्माणियों में सरकार की अनदेखी पर सरकार को निशाने पर लेते हुए जहां पुरानी पेंशन बहाली और नई भर्तियां किए जाने की बात कही वही पहलगांव अटैक में भी सैनिकों की वर्दियां प्राइवेट बिक्री होने के कारण आसानी से आतंकियों तक पहुंचने की बात करते हुए सरकार द्वारा आयुध निर्माणियों से कार्य लेकर प्राइवेट कंपनियों से कराने पर डिफेंस को कमजोर करने की बात भी कही ।

 उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी दी कि यूनियन के प्रयास से टीसीएल के नॉन-कोर आइटम्स को फिर से कोर आइटम्स में शामिल किया गया आयुध निर्माणियों में भारी संख्या में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है जबकि देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 25 प्रतिशत अतिरिक्त वर्कर हमेशा रखे जाते थे अभी 1500 से अधिक रिटायरमेंट हो चुके हैं ये नियुक्तियाँ बंद हैं। रक्षा मंत्रालय से वार्ता हो चुकी है और शीघ्र इसे शुरू करने की माँग की गई है 4 साल बाद भी कर्मचारियों को और न ही सरकार को कोई लाभ हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को निगम कर्मी नहीं बनाया जाये, सरकारी कर्मचारी की स्थिति बनी रहे पेंशन प्रणाली में एनपीएस और यूपीएस दोनों को

कर्मचारियों के लिए नुकसान दायक बताया गया फेडरेशन की माँग है कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए पुरानी पेंशन की पात्रता 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त अप्रेंटिस को भी पुरानी पेंशन देने की माँग, 20 मई 2003 की पोस्ट सैंक्शन का हवाला दिया उन्होंने कहा कि सरकार ने पुराने लेबर कानून खत्म कर 4 लेबर कोर्ट बनाए हैं जो श्रमिक विरोधी हैं। इन्हें वापस लेने की माँग की गई, दृष्ठ श्वस्त्र के प्रयास से वर्कलोड बढ़ा है। शाहजहांपुर में भी ओवरटाइम जल्द शुरू होने की बात कही कॉर्पोरेशन बनने के बाद हृदृश्वर कैडर की प्रमोशन रुक गई है। इसके खिलाफ संघर्ष कर रहा है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री हॉस्पिटल्स को जी एम के कंट्रोल में वापस लाने की माँग की उन्होंने केंद्रीय विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत ऑर्डनेंस फैक्ट्री के बच्चों को गारंटी के साथ प्रवेश मिलना चाहिए। सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी है, पर अब तक नोटिफिकेशन और चेयरमैन की घोषणा नहीं हुई इस मौके पर नीरज दीक्षित मो रिज़वान माजिद रफीक राम मोहन अग्निहोत्री नौशाद हसन विमल दीप मो. नसीम समीउद्दीन मुकेश भारती मज़हर अली खान सुरेश सक्सेना राजकुमार मौर्या जय सिंह संदीप दीक्षित शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *