Thursday, December 18

बदायूँ।निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं बी0एड0 प्रवेश परीक्षा: डीएम

निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं बी0एड0 प्रवेश परीक्षा: डीएम

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने आगामी 01 जून को होने वाली बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 1441 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा कराया जा रहा है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी तथा अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी ली जाएगी।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने पार्किंग, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था व फ्रिस्किंग आदि विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी। प्रत्येक केंद्र में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यस्थापक की तैनाती भी की गई है।

उन्होंने बताया कि 01 जून को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं, इसमें कुल 1441 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 09ः00 से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक तथा अपराह्न 02ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को दो पेपर अलग-अलग पालियों में देने होंगे। परीक्षा के लिए बनाए गए चार केंद्रांे में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में 173 अभ्यर्थी, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 384, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 384 तथा एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज में 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चार सदस्यीय सचल दल बनाया गया है। उप जिलाधिकारी सदर को दास डिग्री कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज के लिए केंद्र प्रतिनिधि तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक बिल्सी को राजकीय महाविद्यालय आवास विकास व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के लिए केंद्र प्रतिनिधि बनाया गया है।

 उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र, प्रवेश पत्र की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज की फोटो तथा एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में मोबाइल, केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन आदि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, दास डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आशीष कुमार सक्सेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *