Sunday, December 14

जौनपुर।संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गोली लगने से मौत, गांव में फैली सनसनी।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की गोली लगने से मौत, गांव में फैली सनसनी।

जौनपुर। जिले के थाना बदलापुर क्षेत्र के देवापट्टी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवापट्टी गांव के रामजतन कनौजिया ने बदलापुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है घटना कल शाम कि है उनकी पत्नी जयभारत मिश्रा के यहां काम करती हैं किसी बात को लेकर उन्होंने अपने रिवाल्वर से पत्नी को गोली मार दी को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जयभारत विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया असलहा भी बरामद कर लिया है पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *