Wednesday, December 17

सहरसा (बिहार) ।सीबीएसई नतीजों में गायत्री शिक्षा निकेतन का जलवा बरकरार 

सीबीएसई नतीजों में गायत्री शिक्षा निकेतन का जलवा बरकरार 

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

मंगलवार, 13 मई 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। विद्यालय के 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 175 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए थे और सभी ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इनमें से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। 10वीं कक्षा में अंकित कुमार यादव, पिता स्वर्गीय शिवनंदन यादव, ने सर्वाधिक 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, मीठी राज, पिता श्री आदर्श कुमार सिंह, ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा प्रिंस कुमार ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इसी प्रकार, 12वीं कक्षा के नतीजों में भी विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहा। परीक्षा में सम्मिलित सभी 35 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की, जिनमें से 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की। 12वीं कक्षा में सोनू कुमार, पिता धर्मवीर कुमार यादव, ने 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर का खिताब अपने नाम किया।विद्यालय के इस शानदार और ऐतिहासिक परिणाम पर विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती गायत्री देवी, निदेशक इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु, एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार ने दूरभाष के माध्यम से सभी सफल छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।

इस खुशी के मौके पर स्कूल को-ऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार, मैनेजर श्री मुलायम सिंह यादव तथा पब्लिक रिलेशन एंड ट्रांसपोर्ट मैनेजर मोहम्मद मुनव्वर आलम ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रतन कुमार झा, नदीम अख्तर, एम. के. वर्मा, दुलार कुमार, नाजरा नैय्यर, शालिनी सिन्हा, नन्हे कुमार सिंह, बदरुल इस्लाम सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे और उन्होंने सफल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इस शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *