Thursday, December 18

भदोही।फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायर मैन कमलेश कुमार सिंह के द्वारा चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि शमन यंत्र की दी गई जानकारी।

फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायर मैन कमलेश कुमार सिंह के द्वारा चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अग्नि शमन यंत्र की दी गई जानकारी।

शरद बिंद/ भदोही 

दुर्गागंज,भदोही। इन दोनों होटल सरकारी अस्पतालों जैसे कई जगह पर कई जगह पर आगजनी जैसी गंभीर समस्याएं देखी गई है। जिसको लेकर शासन अब गंभीर हो गया है। जिसके क्रम में शासन के मंशा के अनुरूप अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड सर्विस के द्वारा लीडिंग फायर मैन कमलेश कुमार सिंह के द्वारा समस्त चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने पर कैसे कंट्रोल किया जाए उसके लिए अग्नि शमन यंत्र यंत्रों को लेकर उसे ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया और प्रेक्टिकल करके बताया भी कि यदि कहीं अस्पताल या परिसर में आग लग जाएगी तो कैसे यंत्र के द्वारा आपको बझा कर काबू पाया जा सके। इस दौरान कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि कई बार संसाधन रहते हुए संसाधन चलाने की जानकारी न होने पर भी गंभीर घटनाएं घट जाती हैं इसके लिए सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड की ओर से कपिल रस्तोगी,ज्ञान सिंह, कुमकुम कुमार तथा डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी,डॉक्टर पंचदेव , शिव कुमार सिंह, भीम जैसवार,फार्मासिस्ट जयकिशन यादव,विजय कुमार यादव ,मुकेश कुमार बिंद ,महेश कुमार, दीपक कुमार, उपासना शोएब अहमद,समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *