Friday, December 19

जौनपुर।आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, पति घायल , पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर पाया आग पर काबू

आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, पति घायल , पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर पाया आग पर काबू

जौनपुर जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनगांव में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक घर में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की इस घटना में शोभावती देवी (पत्नी – साधु गौतम) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, उनके पति साधु गौतम झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। वहीं कुछ मवेशी वे आग की चपेट में आकर झुलस गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दुखद घटना पर सदर क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।

ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका जा सका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *