Sunday, December 14

रामपुर। मानसिक मंदित दलित 11 साल की बच्ची के साथ आरोपी दान सिंह ने पार की हैवानियत की सारी हदें 

मानसिक मंदित दलित 11 साल की बच्ची के साथ आरोपी दान सिंह ने पार की हैवानियत की सारी हदें 

मासूम को17 जगह दांतों से काटा प्राइवेट पार्ट किया डैमेज पेट में नली डालकर टायलेट के लिए बनाया गया रास्ता 

कल शाम मुठभेड़ में पकड़ा गया दरिंदा दान सिंह बोला मानसिक मंदित होने का उठाया फायदा

मुजीब खान

रामपुर / इंसानों में आज भी कुछ भेड़िए छुपे हुए जो अपनी हवस मिटाने के लिए यह नहीं सोचते कि समाने वाले की उम्र क्या है उसकी दशा क्या और क्या हालत होगी उनको सिर्फ मतलब अपनी हवस मिटाने से है ऐसा ही एक दरिन्दा जनपद रामपुर में दान सिंह के रूप में पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने उसे अपरेशन लंगड़ा के तहत उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है जिसको करतूत जो भी सुनेगा एक बार सिहर उठेगा और यही कहेगा कि ऐसे दरिंदे को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि उसने जो कार्य किया है वह दया योग्य है ही नहीं उसने उस 11 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया जो न तो बोल सकती है और न सुन सकती है उसकी इस मजबूरी का लाभ उठाकर की यह न तो बता पाएगी और न चिल्ला पाएगी दान सिंह ने खेत पर ले जाकर इतनी बुरी तरह अपनी हवस का शिकार बनाया की आज वह अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच झूल रही है डाक्टरों के अनुसार आरोपी द्वारा पीड़ित के पूरे 17 जगह अपने दांतों से काटा जिसके गंभीर घाव उसकी गवाही दे रहे है इसके साथ बच्ची का प्राइवेट पार्ट पूरी तरह डैमेज कर दिया है जिसके कारण उसको टायलेट के लिए पेट में नली डालकर जगह बनाई गई है बच्ची बहुत सीरियस है जिसकी एक बड़ी सर्जरी की जायेगी लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो अस्पताल में उसे तीन से चार महीने भर्ती रहना पड़ेगा। हालांकि अभी बच्ची को होश नहीं आया है । जिसका इलाज मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हालांकि पुलिस ने कल देर रात आरोपी दान सिंह को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है ।

घटित घटनाक्रम में रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल की शाम 11 साल की बच्ची अपनी बहन के साथ खेत पर कंडे (उपले) लेने गई थी। लेकिन, लापता हो गई। परिजन रातभर उसे खोजते रहे। 16 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली। पूरे शरीर पर जगह-जगह दांत से काटने के निशान थे। प्राइवेट पार्ट लहूलुहान था। बच्ची को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। पता चला कि बच्ची मानसिक मंदित है जो न तो बोल सकती है और न सुन सकती है। मेडिकल कालेज में इलाज कर डाक्टरों के अनुसार जब बच्ची अस्पताल आई तो उसके पूरे कपड़े खून से तर थे। पूरे शरीर पर दांत से काटने के 17 निशान हैं। प्राइवेट पार्ट लगभग डैमेज हो गया है। टॉयलेट के लिए पेट के रास्ते दो नलियां (ट्यूब) निकाली गई हैं। जिसकी बड़ी सर्जरी की जायेगी और अगले तीन महीने तक ऐसे ही इलाज चलेगा।

आरोपी बोला मानसिक मंदित है सोचा बता नहीं पाएगी इस लिए किया दुष्कर्म

पुलिस के सामने अपने कुबूलनामें में आरोपी दान सिंह ने बताया कि बच्ची के दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर होने का जाने फायदा उठाया। उसे लगा कि बच्ची बोल नहीं सकती और मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से पहचान भी नहीं पाएगी। उसने बताया कि यह लंबे वक्त से इस बच्ची को नजर गड़ाए हुए था और मौका मिलते ही 15 अप्रैल की देर शाम अंधेरे में उसको उठाकर ले गया।।वक्त भी ऐसा चुना, जब आसपास खेतों में गेहूं निकालने के लिए थ्रेसिंग मशीनें चल रही थीं। इन्हीं मशीनों के शोर में बच्ची की चीख-पुकार दब गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी दान सिंह को नामित करते हुए उसकी तलाश शुरू की तो वह गायब निकला लेकिन कल शाम आरोपी एक मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस के हाथ चढ़ गई मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है । बच्ची के खेत के पास ही आरोपी का घर जहां पर बच्ची के खेत हैं, वहां से करीब 100 मीटर दूरी पर ही दान सिंह का घर है। दान सिंह छोटे-मोटे कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *