
शरारती तत्वों ने सरपत में लगाई आग , मची खलबली
ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
शरद बिंद/ दुर्गागंज भदोही। सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू चौराहे पर स्थित कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के सामने बुधवार की रात करीब सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत के झुंड में आग लग गई। धूंआ उठता देख लोगों को घटना की जानकारी हुई और देखते-देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और यूपी डायल 112 पुलिस को दिया। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। गनीमत है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आसपास मौजूद गेहू की तैयार फसल जलने से बाल-बाल बच गई है। घटनास्थल पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत करके मामले की जांच-पड़ताल किया है।
सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू चौराहे पर स्थित कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के सामने वीरभद्रपट्टी कब्रिस्तान के पास बुधवार की रात करीब 7 बजे सरपत में धूंआ उठने लगा। धूंआ उठता देख मौके पर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो आग लगने की जानकारी हुई। यह घटना धीरे-धीरे पूरे इलाके में फैल गई और देखते-देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड और यूपी डायल 112 पुलिस को दिया।
ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भरकर और बालू फेंककर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश किया। जानकारी के मुताबिक सूचना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक किसी शरारती तत्वों की करतूत से आग लगी थी और अगर समय रहते आग नहीं बुझाई गई होती तो कई बिघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई होती। गांव के छोटे पाठक,वैभव पाठक, सुरेन्द्र नाथ पाठक,रवि पाठक, संदीप पाठक,बाबा हलवाई आदि साहसी ग्रामीणों के सूझबूझ और तत्परता से समय रहते आग पर काबू पाया गया। और ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम का काफी मदत किया।

