
अभोली ब्लॉक सभागार में सरकार की उपलब्धियां को गिनाने के लिए लगाया गया मेला।
शरद बिंद।अभोली(भदोही)। अभोली ब्लॉक के अभोली स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में बुधवार को भाजपा शासन की उपलब्धियां को बताने के लिए मेले का आयोजन किया गया जिससे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा सुशासन और विकास की यात्रा को प्रारंभ किया था वह आज नए भारत नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है आप सभी इसके साक्षी और सहभागी रहे हैं । पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निशुल्क अनाज 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ 9 करोड़ लाभार्थियों को रुपया 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क आवास ऐसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की सरकार देश की जनता को देने का काम किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया । इस मौके पर खंड की क्या अधिकारी अनिल कुमार राय वीडियो पंचायत श्यामलाल तिवारी शोएब अहमद डॉक्टर वीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान पूर्णमासी, अनिल बिंद,अशोक, बबलू बिंद ,सुशील कुमार, दिनेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

