
राजकुमार यादव अध्यक्ष व संजय सिंह चुनें गये मंत्री
आजमगढ़। ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) के सभागार में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर के तत्वावधान में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों चुनाव एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह व जिला कोषाध्यक्ष सुजई यादव रहे। मुख्य अतिथियों का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्लाक ईकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें सर्व श्री राजकुमार यादव अध्यक्ष, संजय सिंह मंत्री, सुभाष यादव, सुर्य प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष, ईश्वर चंद्र गौतम, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रणधीर यादव आय व्यय निरीक्षक, रामचंद्र प्रवक्ता, हरिहर प्रसाद यादव लेखाकार एवं संत प्रसाद यादव संरक्षक चुने गए। बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। उनके मान सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने ने अपने हक और अधिकार के लिए एक जुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
समारोह की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन विजेन्द्र यादव ने किया।
इस अवसर पर रणधीर यादव, स्वामीनाथ यादव, सुबेदार यादव, दिनेश पाल, रुद्रानाथ चौबे,संत प्रसाद यादव, संजय सिंह,सधीन विश्वकर्मा, उमाकांत राय , राजेश यादव, विष्णुदेव राय,प्रेमशंकर जैसवार, देवेश राय,अंशवार यादव,चवन चतुर्वेदी ,दिनेश पाल, संदीप राय , कमला कांत, देवेश राय , शिवशंकर राय,सूर्य प्रकाश यादव , शिवानन्द मिश्र , अशोक कुमार सिंह , सुभाष यादव , हरिहर यादव, आदि मौजूद रहे। फोटो
