
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय नजर पुर की बाउंड्री वालों को अराजक तत्वों द्वारा ढहा दिया ।
शरद बिंद/भदोही।
दुर्गागंज ।अभोली ब्लॉक स्थित नजरपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बृहस्पतिवार की रात करीब 8 मीटर लंबी दीवार रहस्यमय परिस्थितियों में गिरा दी गई।
विद्यालय की यह दीवार लगभग दो साल पहले बनवाई गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को सूचित किया। शनिवार को मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए मानक में अनियमितता आरोप लगाने लगे।
ग्राम प्रधान शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अज्ञात दोषी लोगों की पहचान कर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।इस घटना के बाद क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है।घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नजरपुर गांव में इस मामले को लेकर

