
बलिया।थाना समाधान दिवस पर आए चार मामलों में एक का मौके पर हुआ निस्तारण।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राजस्व सम्बन्धित चार मामले आए जिसमें एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि तीन समस्याओं को समय बद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनोज कुमार यादव, थानाध्यक्ष कौशल पाठक, राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह व ओमप्रकाश यादव सहित लेखपाल राहुल कुमार वर्मा, अर्जुन राम, अभिषेक सिंह, दिलशाद अख्तर, संजय चौरसिया आदि रहे।

