Thursday, December 18

जौनपुर।कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा बनी एक दिन के लिए बीएसए

कक्षा 5 की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा बनी एक दिन के लिए बीएसए।

जौनपुर।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को जौनपुर शासन ने इस तरीके से मनाया की बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपिका विश्वकर्मा कक्षा-5, कम्पोजिट विद्यालय तारा(उमरी) मुफ्तीगंज को एक दिन के लिऐ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि ऐसा महिलाओं को एक बड़ा संदेश देने के लिए कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि महिला दिवस विशेष कर महिलाओं के प्रति सम्मान,प्रशंसा व प्रेम प्रकट करते हुए,महिलाओं के आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया जाता है।बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने छात्रा को एक दिन के लिए बीएसए बनने पर शुभकामनाएं दी।कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया।दीपिका विश्वकर्मा ने कार्यों की समीक्षा की और जानकारी प्राप्त की।दीपिका ने अपने प्रभावी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

जिलाधिकारी ने प्रसन्न होकर छात्रा को दिया इनाम

ज़िलाधिकारी दिनेश चंद्र छात्रा की प्रतिभा से मंत्र मुग्ध हो गए और छात्रा के लिए 11000 धनराशि फिक्स करने की बात कही जिसका प्रयोग वह18 वर्ष पूर्ण होने पर कर सकेगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को इनाम स्वरूप 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की। दीपिका विश्वकर्मा ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह भविष्य में पढ़ लिख कर अपने माता पिता का नाम रौशन करना चाहती हैं। उसने कहा कि आज बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। मैं सभी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और बच्चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *