
आजमगढ़ के गोपालगंज पावर हाउस पर,24 घंटे बिजली बाधित रहेगी ।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।आजमगढ़ बिजली विभाग के गोपालगंज पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य होने के कारण 24 घंटे बिजली बाधित रहेगी । जे0 ई0 राजकुमार ने बताया कि कल दिनांक 08.03.2025 को गोपालगंज पावर हाउस पर 5 MVA के स्थान पर 8 MVA का ट्रांसफार्मर लगेगा, जिसके कारण बिजली सप्लायई क्षेत्र में नही होगी ।, पुन: 24 घंटे बाद बिजली चालूम हो जाएगी । उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मौके पर लाइन मैन नागेंद्र सिंह, मुन्नी लाल यादव, राम प्रीत यादव,राहुल यादव समस्त स्टाफ मौजूद थे।

