Thursday, December 18

आजमगढ़।गाय को हम नहीं गाय हमें पालती है – श्यामबिहारी गुप्ता 

गाय को हम नहीं गाय हमें पालती है – श्यामबिहारी गुप्ता 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़।मातबरगंज स्थित रितेश डेंटल सेंटर पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री श्यामबिहारी गुप्ता सम्मिलित हुए।बैठक का शुभारंभ गौपूजन एवं गौमाता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामबिहारी गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कुल 7713 गोवंश संरक्षण केंद्र चल रहे हैं और आजमगढ़ में 90 संरक्षण केंद्र चलाये जा रहे हैं। हम लोगों का लक्ष्य है कि हर किसान के खूँटे पर गाय हो और हर किसान गौ आधारित प्राकृतिक खेती कि तरफ अग्रसर हो। रासायनिक उर्वरक हमारे और हमारी अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसलिए गौ आधारित प्राकृतिक खेती वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक हो गयी है।

आजमगढ़ में लगभग 4 लाख गोवंश हैँ जिनका गोमूत्र और गोबर हम बेकार नहीं होने दे सकते।

सरकार कि योजना है कि अधिक से अधिक गौशालाओं को विभिन्न संस्थाओं और FPO को सुपुर्द किया जाये साथ ही साथ किसान भी गौशाला से गायों को अपने घर ले जा सकते हैं और प्रत्येक गाय पर पंद्रह सौ रूपये का लाभ ले सकते हैं।बैठक में विहिप गोरक्षा विभाग कानपुर कि प्रान्त उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता भी बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित रहीं और गोरक्षा कि कार्यकत्रियों से संगठन के विभिन्न विषयों पर संवाद किया।बैठक में गोरक्षा के महिला आयाम का विस्तार करते हुए डॉ मृदुला मिश्रा (प्राचार्य) को प्रान्त कार्याध्यक्ष एवं प्रतिभा सिंह को अधिवक्ता विभाग का उपाध्यक्ष घोषित किया गया।इस अवसर पर प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय, प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रांत अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, दीनानाथ सिंह, गौरव रघुवंशी, मृदुला मिश्रा, रेखारानी अग्रवाल, भानुप्रकाश पाण्डेय, पूनम सिंह, रागिनी पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, कुंवर गजेंद्र सिंह, मनोज विश्वकर्मा, रविन्द्र पाण्डेय,चंदन सिंह, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, संतोष गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, राजन गुप्ता, हरेंद्र मौर्या, आशीष यादव, ऋतिक, अखिलेश, पवन, स्वधा, अमीशा वर्मा, मनीता सरोज, नीलम यादव, सुमित्रा सुषमा, समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *