दुर्घटना के बाद एंबुलेंस देरी से पहुंचने के मामले की जांच शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। बिगत दिनों गड़वार मार्ग पर सोमवार को हुई दुर्घटना में देरी से एंबुलेंस पहुंचने के मामले की जान शुरू हो चुकी है। बुधवार को एंबुलेंस संख्या 4836 के चालक सर्वेश कुमार व एमटी का स्थानांतरण नगरा से लखीमपुर जनपद में कर दिया गया है। आरएम सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अभी करवाई और होगी।स्वास्थ्य विभाग में सरकारी एंबुलेंस के चालकों की मनमानी से दुर्घटना में घायलों की जान चली जाती है। चिलकहर और नगरा क्षेत्र में एंबुलेंस वाहन समय से मौके पर नहीं पहुंचते हैं. जिससे सड़क हादसे में लोगों की जान चली जाती है। पिछले दिनों दुर्घटना में मौत प्रकरण पर शासन ने पीएचसी नगरा पर तैनात एंबुलेंस के समय से नहीं पहुंचने प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है. डॉ राहुल सिंह ने बताया कि नगरा में संचालित सरकारी एम्बुलेंसों की जानकारी मांगी गई है।

