39 लाख की लागत से चचया में बनेगी योगशाला
ओमप्रकाशवर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के चचया में 39 लाख रुपए की लागत से योगशाला का निर्माण होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 चचया में योगशाला के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। हालांकि अभी शासन से धन स्वीकृत होना बाकी है। नगर पंचायत ने इसके लिए शासन को एस्टीमेट भेज दिया है। योगशाला में योग के लिए सारे उपकरण मौजूद रहेंगे सुबह शाम नगर पंचायत के युवा वहां जाकर व्यायाम करेंगे व योग सीखेंगे। नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के सभासद प्रतिनिधि लाल बहादुर सिंह का कहना है कि यह योगशाला यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित होगी।अध्यक्ष इंदु देवी का कहना है कि योगशाला निर्माण के लिए शासन को एस्टीमेट भेज दिया गया है, धन स्वीकृत होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

