
पुरानी रंजिश में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत
झारखंड ( रांची) विनीत कुमार
रांची ।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अपराधियों ने आनंद मार्ग आश्रम में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई और भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में एक की पहचान 65 वर्षीय मुकेश शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के भागलपुर का रहने वाला था। दूसरा मृतक राजेंद्र यादव था, जो हत्या का आरोपी था और आश्रम में छिपकर रह रहा था। आशंका है कि उसकी पुरानी दुश्मनी के चलते यह वारदात हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक आश्रम में घुसे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक सन्यासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
डीएसपी खलारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है और अब तक तीन-चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस दोहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, और स्थानीय लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

