Tuesday, December 16

आजमगढ़।सरायमीर थाना परिसर में हुआ शांति सुरक्षा समिति की बैठक 

सरायमीर थाना परिसर में हुआ शांति सुरक्षा समिति की बैठक 

आजमगढ़। सरायमीर थाना परिसर में होली पर्व पवित्र रमज़ान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई ।पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है की क्षेत्र में होलिका दहन व होली के रंग पर्व मनाने में किसी तरह की समस्या न हो । अगर कोई समस्या हो तो उसको अवगत करायें ।ताकि समय रहते उस समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील किए कि आप पर रंग पड़ जाए तो विवाद ना करें ।हो सके तो उस दिन घर से निकलने पर परहेज करें ।नोनीया टोला में पूर्व वर्ष होलिका दहन के स्थान को लेकर जो विवाद था उस स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर होलिका दहन के लिए जमीन चिन्हित की गई ।एक सप्ताह चेकिंग अभियान चलाया जाए। क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर अनिल कुमार ने पूर्व वर्षों में होलिका दहन के मौके पर जिस स्थान व गांव में विवाद उत्पन्न हुआ था वहां के लोगों से इस संबंध में बातचीत की और कहा अगर कहीं भी किसी को किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने का खतरा हो तो हम लोगों को सूचित कर दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की रंग उन्हीं के ऊपर डालें जो उसको पसंद करें जबरन किसी के ऊपर रंग ना डालें। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि होली व रमज़ान एक साथ हैं। शुक्रवार के दिन होली है । उसका ध्यान रखकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं। बैठक में मौजूद हिंदू मुस्लिम सभी ने कहा कि सरायमीर कस्बा व आसपास का क्षेत्र शांतिप्रिय है। यहां के लोग सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। और एक दूसरे का सहयोग करते हैं।

 इस मौके पर तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद,नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर , संदीप अस्थाना, सुजीत बरनवाल, सुरज बरनवाल समाजसेवी वसीम अहमद, मोहम्मद फैसल, मास्टर तारिक मोहम्मद आसिफ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *