Tuesday, December 16

आजमगढ़।कप्तानगंज मार्ग व अन्य समस्या को लेकर किसान सभा ने किया विरोध प्रदर्शन ।

कप्तानगंज मार्ग व अन्य समस्या को लेकर किसान सभा ने किया विरोध प्रदर्शन ।

आजमगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में करनपुर इटौरा गांव के लोगों ने गांव के पंचायत भवन पर कप्तानगंज – अहरौला मार्ग की मरम्मत व अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

9 मार्च को मड़ना में प्रस्तावित धरने के समर्थन में अनुसूचित व राजभर बस्ती के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सरकार की नितियों के विरोध में प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धरने में पहुंचने का आश्वासन दिया। कामरेड त्रिलोकीनाथ ने बताया कि अब तक लगभग पैंतीस गांवों में चौपाल के माध्यम से बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। हर गांव से सैकड़ों की संख्या में 9 मार्च को पहुंचेंगे। धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक समस्या के निदान को अपनी आवाज पहुंचाने को आर-पार की लड़ाई धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक पांच सूत्रीय मांग रखी जायेगी। उन्होंने ने बताया कि अहरौला – कप्तानगंज मार्ग ठीक करने ,किसानों, मजदूरों के एक लाख से अधिक बिजली बिल को माफ करनें, बिजली का निजीकरण बंद करने, किसानों के गन्ना पर्ची पार्दर्शी ढंग से देने व खेतों में खड़े गन्ना की किसान हित में तौल कराने आदि मांगें शामिल हैं। वही गांव के ग्रामीणों ने खुले नाले का मामला उठाया कहा नालें पर पटिया नहीं है जिससे जानवरों के साथ दुर्घटना हो चुकी है बच्चों के लिए ख़तरा बना हुआ है ।

इस मौके पर रामनयन,बरखू, पूर्व प्रधान विशंभर, मुन्नी लाल,गया,रामबली,वंशू,सोनू , धर्मेन्द्र , श्रीराम , मुनीता,इसरावती, विद्या,प्रभावती माधुरी,गीता, सुशीला,देवराजी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *