
एसएसपी ने किया थाना उझानी का वार्षिक निरीक्षण दिए।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश ।
थाना उझानी के अभिलेख अध्यावधिक पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक उझानी व टीम की करी सराहना ।
बदायूं / आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना उझानी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम एस एस पी को गार्द कमाण्डर निरीक्षक अपराध नरेश कुमार द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात् थाना परिसर में थाना कार्यालय,जी0 डी0 कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, महिला हैल्प डैस्क,साइबर हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस कक्ष,फैमिली क्वार्टर,मैस व नवनिर्मित मीटिंग हाल व विवेचना कक्ष का मुआयना किया गया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक,दिवस अधिकारी वरिष्ठ उ0नि0 मनोज कुमार, सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर राजकुमार, थाना कार्यलेख पर कांस्टेबल विष्णु सिंह , महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी रिचा यादव सोनम पूजा व संतरी पहरा पर कांस्टेबल मतलूब अली उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,आई जी आर एस रजिस्टर, आर्डर बुक, जन शिकायती रजिस्टर,माल मुकदमाती रजिस्टर तथा मिशन शक्ति रजिस्टर को चैक कर सम्बन्धित को अध्यावधिक हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । थाना उझानी पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों हेड मुहर्रिर संजीव कुमार को 500 कांस्टेबल विष्णु कुमार को 500 अन्य कार्यालय स्टाफ को 1000 रुपए का पुरस्कार, महिला बीट मुख्य आरक्षी शशी सिंह व महिला आरक्षी पूजा को 1000 रुपए का पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चौकीदारों से संवाद किया गया व उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम चौकीदारों को शीत ऋतु के चलते कम्बल वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक गोपनीय विजय सिंह,वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान दिए उक्त निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायू द्वारा संबंधित को निम्न आदेश-निर्देश दिये गये जिनमें उन्होंने कहा है कि मिशन शक्ति फेज- 05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्प डेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही कराये जाने व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/ बालिकाओ को नियमित रुप से जागरुक किया जायें। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का स्पष्ट उल्लेख करने एवं लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता पूर्वक गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाये। जनसुनवाई पोर्टल (आई जीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को समयावधि में निस्तारित किया जाये।
अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र गुण-दोष के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। भूमि-विवाद सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया जाये। पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु नियमित रूप से मुख्य बाजार/ भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी चेकिंग / फुट पैट्रोलिंग की जाये। थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

