Monday, December 15

अल्मोड़ा।कांग्रेस के हुए अजीत, करन माहरा ने कराया समलित 

कांग्रेस के हुए अजीत, करन माहरा ने कराया समलित 

अल्मोड़ा।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और दो बार बीजेपी से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके अजीत कार्की ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। अजीत कार्की, जो वर्तमान में व्यवसायी हैं, व्यापारियों के बीच अपनी अच्छी पकड़ के लिए जाने जाते हैं, ने रविवार को अल्मोड़ा में पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा।

अजीत कार्की ने 2003 और 2008 के निकाय चुनावों में बीजेपी के टिकट पर पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। इसके अलावा, 2012 में जब बीजेपी अल्मोड़ा में बगावत का सामना कर रही थी, अजीत ने पार्टी के चुनावी संचालन में भी सहयोग किया था।वह एक युवा नेता हैं और व्यापारियों के बीच उनका प्रभाव काफी मजबूत है, जिससे उनका कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए एक अहम रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अजीत कार्की के कांग्रेस में शामिल होने से यह साफ संकेत मिलता है कि आगामी निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक प्रमुख नेता को अपने पाले में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *