Monday, December 15

बलिया।श्रेयस सार्टेंक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न।

श्रेयस सार्टेंक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न।

  बलिया। पूर्वांचल का प्रसिद्ध नगरा ब्लाक के प्रमुख कारोबारी संस्था श्रेयस सार्टेंक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नगरा बलिया के तत्वाधान में विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम हर्सोल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। लगभग एक हजार लोगों को कम्बल मिलते ही क्षेत्र के गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। लोग भुरि -भुरि प्रसंशा करते प्रसन्नता के साथ अपने घरों को रवाना हुए। नगरा के दुर्गा भवन में स्थित पूर्व प्रधान तारा देवी के आवास प्रांगण में रविवार को पूर्व प्रमुख अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कम्बल वितरण में मुख्य अतिथि प्रबन्ध निदेशक विनय सिंह ने शुभारम्भ करते कहा कि श्रेयश सार्टेक्स इंडस्ट्रीज अपने मिशन को तय करते हुए गरीब असहाय जरुरतमंद को मदद के लिए लगी रहती है। गरीबों में कम्बल वितरण सेवा का भाव एक पुनित कार्य है। भीषण जाड़े के मौसम मे ठण्ड से राहत के लिए कम्बल पाकर गरीब लोग अपने को धन्य महसूस किए। इस मौके पर शफीक अहमद एडवोकेट, डा संजय सिंह, लाल बहादुर सिंह, सान्तनु सिंह, संजय पाण्डेय, रामजी सिंह, अजय सिंह बब्बलू, जीएम दिनेश शुक्ला, एच आर जेके पाण्डेय, सिकन्दर कुशवाहा, श्रीभगवान शर्मा, कमलेश सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *