
तीन नये कानूनों के संचालन हेतु विशेष कार्यशाला
आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सुधीर कुमार रिटार्ड डिप्टी एसपी व सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/विवेचक/समस्त कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी गण को कानून की प्रक्रियाओं के संचालन हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त कार्यशाला में निम्न प्राविधानों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
01. इस कार्यशाला में 03 नये कानून से संबंधित विधिक प्राविधानों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
02. महिला सम्बन्धी अपराधों में कार्यवाही किये जाने हेतु पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, पारिवारिक न्यायालय विवाद, बच्चों के प्रति घटित अपराध, के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अवगत कराया गया।
03. गैंगेस्टर एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अवगत कराया गया ।
