
वित्त मंत्री और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मौजूदगी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे 939 जोड़े
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के ओसीएफ रामलीला ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान आज उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप की मौजूदगी में आज 939 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे कार्यक्रम के दौरान दोनो मंत्रियों ने सभी जोड़ो को आश्वाद प्रदान करते हुए उनको जरूरत का सामान भी सौंपा उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना का लाभ शाहजहांपुर के 7 हजार 5 सौ जोड़ो को मिल चुका है और आगे भी मिलता रहेगा आज के कार्यक्रम में सदर विधानसभा तिलहर विधानसभा व ददरौल विधान सभा के जोड़ो की शादी की गई बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समाजों के कुल 939 जोड़े विवाह के बंधन में बांधे गए है । आज के कार्यक्रम के दौरान विधायक अरविंद सिंह सलोना कुशवाह जिला अधिकारी सीडीओ एसपी सहित अन्य अधिकारी व बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आज इस विवाह समारोह के दौरान जिन जिन बच्चों की शादियां की जा रही उनको जरूरत का सभी सामान दिया जा रहा है इसके साथ उनकी एक एफ डी भी करवाई गई है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का यह अरमान रहता है कि उनके बच्चे की शादी में बड़े नेता और अधिकारी आए उनका यह सपना मुख्यमंत्री ने पूरा किया आज उनके बच्चों की शादी के कार्ड जनपद के जिलाधिकारी बांट रहे है और शादी में एम पी एम एल ए सही बड़े बड़े मंत्री शिरकत करके उन्हें आशीर्वाद दे रहे है ।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज शाहजहांपुर में आयोजित विवाह समारोह में दोनों समाजों के 939 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे है अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सभी कार्यक्रमों के दौरान जनपद के 7 हजार पांच से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंध चुके है और आगे भी इसी प्रकार से कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की यह योजना उन गरीब परिजनों के लिए वरदान साबित हो रही है जो धन अभाव में अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे थे इस योजना में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है सभी धर्मों के लोगों को बराबर की हिस्सेदारी देकर सबका सम्मान किया जा रहा है ।

