Sunday, December 21

आजमगढ़।माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और सचिव को सौपा ज्ञापन 

आजमगढ़।माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और सचिव को सौपा ज्ञापन 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और सचिव को संबोधित मांग पत्र सौंपा है। संघ अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि संघ के शैक्षिक संगोष्ठी व प्रांतीय अधिवेशन 12 व 13 नवंबर में पारित प्रस्तावों पर कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि हम शिक्षकों को संपूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण हो। जिस प्रकार से अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का चयन प्रदेश स्तर पर होता रहा है उसी प्रकार पदोन्नति भी किया जाए। तत्काल सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करते हुए फ्लैक्स लगवाया जाए और कार्यों का संपादन सुनिश्चित किया जाए। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण निर्धारित ऑनलाइन मेरिट बेस्ड नीति अनुसार दोनों तरफ से एनओसी रहित किया जाए। सभी रिक्त प्रधानाचार्य पदों को प्रदेश स्तर पर अधिचयनित करते हुए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपादित करते हुए भरा जाए। प्रधानाचार्य पद हेतु इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक शिक्षण कार्यों में चार वर्ष का अनुभव व नियमित रूप से नियुक्त एवं ट्रेज़री वेतन प्राप्त करने वालों को ही आवेदन की अनुमति प्रदान की जाए। वित्तहीन विद्यालयों को मान्यता की धारा 7(4) से आक्छंदित करते हुए वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाकर मानदेय दिया जाए। वही संघ के द्वारा हाइस्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मार्च 2025 के घोषित परीक्षा कार्यक्रम के विसंगतियों को दूर करने हेतु सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद से मांग की गई है कि 1 मार्च को प्रथम पॉली में हाइस्कूल गणित व द्वितीय पाली में हाइस्कूल ऑटोमोबाइल्स और वाणिज्य विषय का पेपर रख दिया जाए। 4 मार्च को प्रथम पॉली में हाइस्कूल विज्ञान द्वितीय पाली में हाइस्कूल कृषि विज्ञान का प्रश्न पत्र रखा जाए। इस तरह से प्रथम पॉली में इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग के लिए लेखाशास्त्र विषय तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अर्धशास्त्र विषय का प्रश्नपत्र रखा गया है। 11 मार्च को इंटरमीडिएट का प्रथम पॉली में व्यवसायिक शिक्षा वर्ग आईं वर्ग के परीक्षार्थियों का चतुर्थ प्रश्न पत्र एवं उन्हीं परीक्षार्थियों का द्वितीय पाली में संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र रखना अनुचित होगा। 12 मार्च को इंटरमीडिएट का प्रथम पॉली में व्यवसायिक शिक्षा वर्ग आई के परीक्षार्थियों का पंचम प्रश्न पत्र एवं उन्हीं परीक्षार्थियों का द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र रखा जाए। कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 10 फरवरी को लखनऊ में हम शिक्षक बृहद पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगें। इस दौरान सुशील कुमार, संजीत यादव, सुभाष चंद यादव, बिरजू सरोज, बैज नाथ कन्नौजीय, मो अहमद, अरविंद यादव, संजय कुमार सिंह, अखिलेश यादव, प्रदीप कुमार, गौरव तिवारी, पिंटू कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, इंद्रेश मौर्य, अमृतलाल, रामाशीष, अमीर खुसरो, सुरेश कुमार, विवेक सरोज आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *