Sunday, December 21

बदायूं की थाना बिसौली पुलिस ने अवैध शस्त्र सहित दो अभियुक्तों को पकड़कर भेजा जेल

बदायूं की थाना बिसौली पुलिस ने अवैध शस्त्र सहित दो अभियुक्तों को पकड़कर भेजा जेल

बदायूं / जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे वांछित एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना बिसौली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद करके कामयाबी हासिल की है ।

 थाना बिसौली पुलिस द्वारा आज पकड़े गए अरविन्द सिंह पुत्र विजय सिंह व अरविन्द गौतम पुत्र उदयराज निवासीगण ग्राम भरतपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया जिनके जामातलाशी मे अरविंद के पास से एक तमंचा देशी 315 बोर चालू हालत में दो कारतूस जिन्दा 315 बोर 4200 रुपये एक मोबाईल फोन नीले रंग का TECNO कम्पनीगाडी संख्या DL 8 CN.2740 हुन्डई गेटज को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया । इसी क्रम में अरविन्द गौतम पुत्र उदयराज नि0 ग्राम भरतपुर थाना बिसौली जिला बदायूं के पास से

एक तमंचा देशी 315 बोर 1 कारतूस जिन्दा 315 बोर 

एक मोवाईल एप्पल कम्पनी सिल्वर कलर बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह हेड कांस्टेबल रिजाबुल हसन अजय कुमार कांस्टेबल अमित कुमार थाना बिसौली जनपद बदायू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *