
हथकड़ी की रस्सी सरकाकर दिया सिपाही को धक्का देकर कोर्ट से फरार हो गया बाइक चोर पुलिस तलाश में जुटी
मुजीब खान
बरेली / आज मुंसिफ कोर्ट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक शातिर बाइक चोर उस समय फरार हो गया जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने लाई थी इसी दौरान उसने धीरे से हथकड़ी की रस्सी को सरकाकर अपना हाथ बाहर निकाला और पुलिस कर्मी को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ पुलिस ने उसका काफी पीछा किया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।
बरेली के बहेड़ी कोतवाली में तैनात एसआई राहुल कुमार और एसआई दीपचंद बहेड़ी के नरकुंडा इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मवई काजियान का रहने वाला नन्हे नामक चोर तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो पता चला कि उसके पास जो बाइक है, वह चोरी की है। गिरफ्तारी के बाद दरोगा राहुल कुमार, अहमद अली और सिपाही मनोज आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जा रहे थे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा, आरोपी की तलाश में टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

