Tuesday, December 16

आजमगढ़।दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ।

आजमगढ़।दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ।

आजमगढ़। शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में संस्कारों का विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का विशेष योगदान है। कम संसाधनों में इतने बड़े आयोजन के लिए जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। कार्यक्रम संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया है। इस अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में रिशु, प्राथमिक विद्यालय भैरूपुर कोयलसा, बालक वर्ग में साहिल राजभर प्राथमिक विद्यालय भैरूपुर, कोयलसा को प्रथम स्थान मिला, 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में मुदस्सिर कंपोजिट विद्यालय गौसपुर, निजामाबाद एवं बालिका वर्ग में रिया वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा, कोयलसा को प्रथम स्थान मिला। इस अवसर पर जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सह संयोजक कुलदीप नारायण खण्ड शिक्षा अधिकारी अज़मतगढ़, सह क्रीड़ा प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्हनी, क्रीड़ा प्रभारी अजय कुमार तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सहित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिता साइलेस, केदार यादव, उमा शंकर सिंह, जितेंद्र राय, बंश बहादुर सिंह, अभिमन्यु यादव, अतुल सिंह, के. के उपाध्याय, राकेश मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, उपेंद्र दत्त शुक्ल, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, कमलेश यादव, आयशा खान, जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, राम सिंह, रंजय श्रीवास्तव, सुनील राय, सुरेंद्र कुमार यादव, राम प्रकाश सिंह, सन्तोष राय, कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *