Tuesday, December 16

पांच दिवसीय सद्भावना मेला की तैयारी जोरों पर, बैठक आयोजित 

पांच दिवसीय सद्भावना मेला की तैयारी जोरों पर, बैठक आयोजित 

दो दिवसीय शानदार होगा कव्वाली, कुश्ती दंगल व मीना बाजार का किया जाएगा आयोजन

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग नहर स्थित आलमगीर तुफानी के आवास बुधवार को आसपास के कई गांव के

ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इसी माह के 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय सद्भावना मेला की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए से आयोजन मेला कमेटी के सदस्य अफरीदी ने बताया कि सद्भावना मेला आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें सर्वसम्मति से मेला का आयोजन और इस मेले में होने वाले दो दिवसीय कव्वाली, एक दिवसीय कुश्ती दंगल एवं लाठी सहित मीना बाजार को लेकर चर्चा की गई। मेला के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गई। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को शानदार कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के नामचीन कव्वाला नेहा नाज कोलकाता व कव्वाल फैजान रजा अजमेरी, शाकिब अली साबरी का शानदार मुकाबला होगा। इसके अलावे 27 नवंबर को लाठी, 28 को कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। महिला और पुरुष पहलवान के द्वारा आखारा पर अपना अपना करतब दिखाएंगे।जिसके लिए पहलवानों से सम्पर्क किया जा रहा है।

वहीं पांच दिवसीय सद्भावना मेला लगाया जाएगा, जिसमें मीना बाजार, झुला सहित अन्य प्रकार के स्टॉल भी लगेगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम तुफानी ग्रुप के बैनर तले आयोजित किया जाएगा। मेले का उद्घाटन को लेकर बड़े राजनीतिक नेताओं से सम्पर्क किया जा रहा। समय मिलते ही उद्घाटन कर्ताओं के नाम का सार्वजनिक किया जाएगा।

इस बैठक में मो. मारूफ उर्फ पप्पू, वसी अहमद, मो. मोद्दसीर, पुनपुन यादव, आकाश भगत, मो. साद उद्दीन, मो छज्जो, मो. मैराज आलम, छोटू, मो अब्बास, मो समीर, मोईज, मो शाहिन, मो सफी अहमद, दाउद, सुफियान, नैयर, हमजा, मो. मेराज, आजाद, ताहा सिद्दिकी, साजिद, मो मंसूर, आसिफ, मो. अबु हंजला, अनीस, निखिल यादव, अफजल आरजू सहित अन्य थे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *