
कोसी हाई डेम निर्माण समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर पटेल मैदान सहरसा में किया जाएगा धरना प्रदर्शन — पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश कुमार
कोसी हाई डेम संघर्ष समिति जनता कल्याण पार्टी की बैठक आयोजित
- सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत के राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में कोसी हाई डेम संघर्ष समिति जनता कल्याण पार्टी की बैठक आयोजित। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संयोजक अधिवक्ता ब्रजेश कुमार ने कहा की कोसी हाई डेम निर्माणकी मांग, भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया कराने, जल, जमीन, जानवर पशु – पक्षी की सुरक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त कोसी बिहार का निर्माण करना आदि मांगों के समर्थन में पटेल मैदान में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जाती धर्म से उपर उठकर मानवता ही बड़ा धर्म है।आगामी 29 नवम्बर को सहरसा जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में आठ सूत्री मांग को लेकर अहिंसात्मक रूप से धरन प्रर्दशन कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसी के 50 प्रतिशत भूमि जल जमाव व बाढ़ आपदा के कारण किसानों को परेशानी बढ़ा देती है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजेश कुमार,सोनेलाल यादव, विनय कुमार यादव, लक्षेन्द्र सिंह, अरविंद यादव, राजीव कुमार, दाहो सिंह, जितेन्द्र कुमार,राजदीप यादव, अभिनंदन कुमार, हरिलाल सिंह, अनिल दास, रमेन्द्र कुमार,मनतोष कुमार, राजीव कुमार, आदि मौजूद थे।

