Tuesday, December 16

कई छठ घाट खतरनाक, प्रशासनिक स्तर पर अब तक नहीं की गई सफाई, पंचायत प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

कई छठ घाट खतरनाक, प्रशासनिक स्तर पर अब तक नहीं की गई सफाई, पंचायत प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के छठ घाटों की प्रशासनिक स्तर से सफाई नहीं होने से लोगों में मायूसी है। कई छठ घाट खतरनाक स्थिति में है। जहां नदी में आई बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ गया। जिससे इस बार अर्घ्य देने में काफी कठिनाई होगी। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत वार्ड नंबर 7 स्थित चमराही पोखर में छठ घाट पर हर वर्ष आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना करने वाले के साथ साथ लोगों की भीड़ जुटती है। लेकिन इस वर्ष छठ पूजा की तिथि नजदीक आने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर छठ घाट की सफाई नही हो पाया है।

इसी कड़ी में पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अरविंद सिंह कुशवाहा, कैफी अशरफ, पैक्स अध्यक्ष निखिल कुमार, हसन आलम, पिंटू कुमार, उपेन्द्र पौदार सहित अन्य ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। पंसस अरविंद सिंह कुशवाहा, कैफी अशरफ ने बताया कि रायपुरा पंचायत के वार्ड सात स्थित छठ घाट की सफाई हेतु प्रखंड प्रसाशन को आवेदन भी प्रेषित किया गया है, लेकिन अब तक सफाई नही कराया गया है। जिस कारण ग्रामीण अपने निजी स्तर पर छठ घाट की सफाई कराने में जुट गए हैं। जिससे ग्रामीणों को शारीरिक व आर्थिक परेशानी बढ़ गई है। इतना ही नहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी नदी किनारे छठ घाट पर भी लोग छठ पूजा करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा काफी नजदीक है। लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा छठ घाट की सफाई नहीं की गई है। जिसके कारण लगता है कि इस साल छठ पूजा लोगों को अपने स्तर से ही सफाई कराना पड़ेगा।घाट पर जंगल बना हुआ है तो कई घाटों पर बाढ़ आने के कारण दलदल बना हुआ है। अगर घाट की सफाई नही होगी तो छठ व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *