
अल्मोड़ा के कूपी में अनियंत्रित बस खाई में गिरने से 15 की मौत, कई घायल
अल्मोड़ा। सोमवार की सुबह यात्री से भरी बस कूपी के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई ।जो करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।।जिसमें 15 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 24 अधिक यात्रियों घायल हैं। वहीं बस में करीब 46 यात्री सवार थे ।स्थानीय लोग ने एसडीआरएफ टीम और पुलिसके साथ रेस्क्यू में जुटे हैं।

