
एसएसपी ने बदायूं शहर के व्यस्तम स्थानों का भ्रमण किया ।
कोतवाली में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया ।
बदायूं। एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा त्यौहार भाई दूज के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानो एवं संवेदनशील स्थानों, आदि मुख्य जगहों पर भ्रमण किया गया। भाई दूज के पर्व पर अपने घर परिवार से दूर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मिष्ठान खिलाकर पर्व की बधाई दी गई। बस चालकों व आटो चालकों को यातायात माह व पर्व के मद्देनजर वाहन नियमानुसार चलाने के लिये कहा गया । शहर में त्यौहारो के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाये इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बल की ड्यूटी के साथ ही थाना पुलिस को भी तैनात रखने हेतु निर्देश दिये गये । त्यौहारो के मद्देनजर आमजनता की आवाजाही अधिक रहती है जिस कारण कोई घटना घटित न हो इसके लिए पिकेट ड्यूटियो, पुलिस मोबाइलो एवं पीआरवी द्वारा विशेष सतर्कतापूर्वक लगातार भ्रमणशील रहते हुए गस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया गया। जिससे त्यौहार को सकुशल, हर्षोल्लास और निर्बाध रूप से मनाया जा सके।
इसके पश्चात थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी।

