Thursday, December 18

डेंगराही कोसी नदी में पुल फरकिया वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा -सांसद राजेश वर्मा

डेंगराही कोसी नदी में पुल फरकिया वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा -सांसद राजेश वर्मा

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और सांसद प्रतिनिधि ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर डेंगराही कोसी नदी में पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। पुल निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण, बाढ़ कारण आई कठिनाईयों एवं गुणवत्ता सम्बंधी समीक्षा की।सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि सलखुआ प्रखंड के खोचरदेवा कोसी तटबंध से डेंगराही तक 2 किलोमीटर 650 मीटर का पुल बनेगा। जिसमें 283 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा दोनों तरफ दो सौ मीटर का एप्रोच पथ बनेगा। डेंगराही घाट पर पुल निर्माण होने से लगभग एक लाख आबादी को फायदा होगा और जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग से लोग जुड़ जाएंगे। इस पुल के निर्माण से दियारा के फरकिया में विकास का मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा एवम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित सचिवालय के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी मुलभुत सुविधाओं से जूझ रहे फरकिया इलाके में पुल निर्माण के घोषणा से एक उम्मीद जगी है। इस पुल के लिए अस्सी के दशक से संघर्ष किया जा रहा था। वही वर्ष 2017 में हुए अनशन ने इस मांग को जन – जन तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि 17 दिन तक चले इस अनशन कि व्यापकता इतनी थी की कोसी इलाके के बड़े या छोटे सभी नेता आंदोलन में शरीक होने से अपने को रोक नहीं पाए थे। विधानसभा से विधानमंडल तक में डेंगराही पुल की मांग गूंज उठी थी। उस समय के तत्कालीन डीएम विनोद सिंह गुंजीयाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रधान सचिव से बात कर डीपीआर तैयार करवाया। वर्ष 2017 में भी डेंगराही घाट पर पुल निर्माण के लिए अनशनकारी रितेश रंजन,बाबूलाल शौर्य, प्रवीण आनंद,सुभाष चंद्र जोशी, दीनानाथ पटेल सहित 55 लोगों के द्वारा 17 दिनों तक अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद तत्कालीन प्रतिपक्ष नेता एवं वर्तमान कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने अनशन को खत्म करवाया था। उसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चार माह तक प्रधानमंत्री की पुल निर्माण के लिए आराधना भी की किया था।इस मौके पर सलखुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, मिथिलेश भगत, अरूण कुमार यादव,श्याम भारती, डेविड कुमार, विरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *