Thursday, December 18

आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर सैकड़ों गरीब निःसहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण

आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर सैकड़ों गरीब निःसहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण

सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय उटेसरा के प्रांगण में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर ऑन नेशन ऑन ग्रुप संस्था के डाइरेक्टर विकास राज उर्फ सुनील यादव के द्वारा सैकड़ों गरीब निःसहाय एवं जरुरत मंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। सलखुआ प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, डायरेक्टर विकास राज उर्फ सुनील यादव सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा आयोजित साड़ी वितरण समारोह का उद्घाटन फीता काट किया गया। समारोह को संस्था के डायरेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा दे, और नियमित स्कूल भेजे।

इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय उटेसरा को पांच लेपटॉप प्रदान किया और कहा की इस लेपटॉप से बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा आसानी से मिल सकेगी। साड़ी वितरण में गरीब गुरबों व असहाय महिलाओं के बीच किया गया है। आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर यह कार्यक्रम गरीब परिवारों में खुशी ला दी है। साड़ी वितरण कार्य की चारों ओर काफी चर्चा हो रही है।आगामी लोक आस्था के इस महापर्व में छठ व्रती महिलाओं ने खुशी जाहिर की।समाजसेवी विकास राज ने कहा कि हमेशा ही गरीब – गुरबों व असहाय की सेवा करने का मेरा भावना रहा है।इसी कड़ी मे छठ पूजा के अवसर आज साड़ी वितरण किया गया है। साथ उन्होंने गरीब मजदूर की जिंदगी जीने वाले लोगों से अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा शिक्षा के महत्व को आप समझें और अपने बच्चों को जरूर शिक्षित बनाएं। वही प्रखंड प्रमुख सरिता संगम व अन्य वक्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर विनय यादव, सरपंच सोनेलाल यादव, रामरक्षी यादव, विवेक यादव,राकेश रौशन, दिनेश यादव, भागिरथ यादव, राम प्रवेश यादव, पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव, हेमंथ कुमार, भुमेश्वर सिंह, बब्लू कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *