
बालाजी भगवान का जन्म उत्सव कल ,भजन गायक लक्खा एवं साक्षी गौरी करेंगे बाबा का गुणगान
*धाम पर होगा भव्य भंडारे का आयोजन
बदायूं। बलदेव धाम दाऊजी मंदिर बुधनी बिल्सी बदायूं में कल बालाजी महाराज का पांचवा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पीठाधीश्वर सिद्ध पीठ आचार्य श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि इस उपलक्ष्य में बाबा को चोला श्रृंगार आरती एवं 56 भोग के साथ-साथ सर्व कष्ट निवारण हनुमान यज्ञ भी होगा। दोपहर से हरि इच्छा तक भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आचार्य श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने दूर-दूर से आ रहे भक्तो से जन्मोत्सव में भाग लेकर बाबा का आर्शीवाद पाने की अपील की है।उन्होने बताया कि लोग दूर दराज से अपने संकट से मुक्त होने के लिए बालाजी शरण में पहुंच रहे हैं। यहां प्रत्येक मंगलवार और शानिवार को बाला जी दरबार भी लगता है।

