
स्लुईस गेट में जमा जलकुंभी हुआ साफ, हजारों हेक्टेयर में लगे जलजमाव होगा दूर, पूर्व विधायक ने किया निरीक्षण, निजी राशि से कराए जलकुंभी साफ
जलकुंभी हटने से हजारों किसानों का लाखों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद होने से बचेगा
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित तटबंध पर अवस्थित स्लूईस गेट का पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने किया निरीक्षण। बरसात व बाढ़ के बाद सिपेज के पानी से परेशान हजारों किसानों के लाखों हेक्टेयर में लगे धान के फसल को बचाने के लिए पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव के द्वारा स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी निकलवाने का प्रयास सफल हो गया। स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी पूरी तरह साफ करा दिया गया है।
शनिवार को पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव स्लुईस गेट पहुंच हटाए गए जलकुंभी का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने जलकुंभी निकालने के लिए निजी कोष से राशि मजदूरों को दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से विधानसभा क्षेत्र के लाखों की आबादी प्रभावित हुई थी।
अब बाढ़ के पानी से सिपेज व बरसात के पानी से तटबंध के बाहरी क्षेत्र के किसानों के धान की फसल बर्बाद हो रही थी। सिपेज व बरसात के पानी की वजह से नवहट्टा प्रखंड से लेकर महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ प्रखंड के लाखों हेक्टेयर में लगे धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया था वहां अगामी गेहूं फसल बौआई समय पर नहीं हो पाता।
ऐसे में स्लुईस गेट पर जमा जलकुंभी की वजह से पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी इसको देखते हुए किसानों के हितों में जलकुंभी निकालने के लिए हमने अपने निजी खर्चे से मजदूरों को लगाया। आज जलकुंभी पूरी तरह साफ हो गया है। जल निकासी की रफ़्तार तेज हो गया है। जल जमाव वाले क्षेत्रों में तेजी से पानी निकलने लगा है।पानी निकल जाने के बाद धान की फसल तो बर्बाद होने से बच ही जाएगी, इसके साथ जो आगामी फसल गेहूं सहित अन्य है उसके लिए भी खेतों की तैयारी समय पर संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि मधेपुरा सांसद भाई दिनेशचंद्र यादव जब मंत्री थे उस वक्त करोड़ो की लागत से ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया था लेकिन मंत्री से हट जानें की वजह से वह ठंडे बस्ते में चला गया। अब उस ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि अगर ड्रेनेज की साफ सफाई कार्य हो गया तो इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। इस जल क्षेत्र में मखाना की खेती के अलावे मछली पालन की दिशा में क्रांति भी आ जाएगा। इस मौके पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार, मुखिया रणवीर यादव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, सर्वेश साह, गुलशन कुमार, वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

