
काली मेला के मोके पर कुश्ती दंगल आयोजित,बिहार, यूपी समेत अन्य राज्य के अलावे परोसी देश नेपाल के पहलवानों ने दिखाया दमखम
खगड़िया सांसद ने किया कुश्ती दंगल कार्यक्रम का किया फीता काट कर उद्घाटन
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा के चानन पंचायत अन्तर्गत सहुरिया गांव स्थित काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय काली मेला के मौके पर शनिवार को भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। आयोजित कुश्ती दंगल का खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन,अयोध्या धाम के पहलवान केशव बाबा, मेला कमेटी के सचिव सह पैक्स अध्यक्ष अमोली महतो, अध्यक्ष पिन्टु कुमार व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। आप लोगो के स्नेह प्यार हमको मिला जो आज सांसद बनकर प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। और क्षेत्र का विकास करने के लिए संकल्पित है।
कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम 
चानन पंचायत के सहुरिया काली मेला में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल के प्रथम दिन बिहार, यूपी, राजस्थान, परोसी देश नेपाल समेत अन्य राज्यों के पहलवानों का अखाड़े पर दम खम दिखाया। बिहार के पिन्टू पहलवान ने राजस्थान के गामा पहलवान को पटखनी दी। इस दंगल में प्रदेश भर और अन्य प्रांतों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। दंगल देर शाम तक चला।वही मेला कमेटी ने बताया कि3 नवम्बर को दिन में कुश्ती दंगल और रात में शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका पूजा वसुंधरा की प्रस्तुति होगी। वही सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि फरकिया क्षेत्र अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इन क्षेत्रों में अधिक कार्य करने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण सड़क सुदृढ़ करना है। सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक महत्वपूर्ण सड़क दुरूस्त होना है। सड़क ठीक होने के बाद इन क्षेत्रों में विकास होगी। वहीं वापस लौटने पर सांसद ने डेंगराही घाट पहुंचकर पुल निर्माण संबंधित कार्यों का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने सांसद से किया मांग
कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के सचिव रामभरोस प्रसाद महतो ने आवेदन देकर खगड़िया से सहरसा भाया खोचरदेवा,चिरैया, कबीरा-धाप बाजार, डेंगराही से बलवाहाट, कांठो को जोड़ने वाली सड़क को खगड़िया एनएच 31 से सहरसा 107 में जोड़ने के लिए मात्र 35 किलोमीटर है। जिसे एनएच में परिवर्तित करने की मांग की है।वही दूसरी और शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा फरकिया दियारा में एक आई.टी.आई. कॉलेज निर्माण की मांग किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, मेला कमिटी अध्यक्ष पिंटू कुमार महतो, पैक्स अध्यक्ष अमौली महतो, धर्मचंद महतो,मेला कोषाध्यक्ष नवीन कुमार,अरुण यादव, सहित अन्य मौजूद थे।

