
ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत
शाहजहांपुर, सत्य रथ। घर से खरीदारी करने निकले दो लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं घायलों कोइलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसगंवा के गांव सिकतारा निवासी मुलायम(50) व पड़ोस के रहने वाले बेचेलाल(40) के साथ शुक्रवार को दोपहर तीन बजे जेबीगंज के बाजार में सामान की खरीदारी करने के लिए पैदल जा रहे थे। सीतापुर रोड पर गांव से दो किमी दूर गोविंदापुर गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने सीतापुर की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों को साइड से टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पसगवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर दोनों घायलों के परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों घायलों को पसगवां की सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया। परिवार वाले दोनों घायलों को लेकर यहां के मेडिकल कालेज पर आए। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की रात में दोनों घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पसगवां पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

