
जय मां काली के जयघोष से गूंजायमान हो रहा मंदिर परिसर, भंडारे का हुआ आयोजन
सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर में काली पूजा के मौके पर मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की जुटी रही भीड़। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटियागाछी स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय काली पूजा को लेकर गुरुवार देर रात मां काली का पट खोल दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथ में पूजा का थाली लेकर मंदिर परिसर पहुंच कर मां काली की दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान जय मां काली के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। इससे पूर्व गुरुवार देर रात बनारस से आए पंडित प्रभाकर झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना के लिए पट खोल दिया गया। इधर पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है। जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।
काली पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने बताया कि पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसकी लेकर कमेटी के लोगों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मां काली के भक्तों का मनोकामना पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में भंडार का आयोजन किया गया।

