
बदायूं में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
बदायूं। नोएडा से दीपावली त्यौहार पर घर आ रहे ऑटो सवार पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली हाईवे पर मुजरिया गांव के पास तेज रफ्तार मैक्स ने ऑटो को टक्कर मार दी।जिसमे ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए । इसमें पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल हैं। सभी दिवाली मनाने के लिए नोएडा से बरेली जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।वहीं थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

