
हर घर नल-जल योजना की जांच, नहीं मिल रही नियमित शुद्ध पेयजल

सहरसा।जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक हर घर नल जल – योजना के तहत बनायी गयी पानी टंकी की जांच की गई। साथ ही घर-घर जाकर – नल के जल के बारे में पूछताछ की गई। लोगों के घरों में लगे नलों को चला कर भी देखा। इस दौरान लोगों ने कहा कि नल से नियमित पानी नहीं आता है। कुछ स्थानों पर बताया गया कि आयरन युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है। इस मामले में नप ईओ रामविलास दास ने बताया कि जांच में कई जगहों पर कमी पायी गयी है। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर नल से आ रहे पानी में काफी ज्यादा मात्रा में आयरन पाया गया. जो लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर पानी का पाईप भी फटा पाया गया। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर पानी का सप्लाई बंद है। जल्द ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जायेगी। इस मौके पर नपकर्मी हसनैन मोहसिन, जेई नीतीश कुमार, दीपक कुमार झा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

