
बदायूं /उसावाँ। बिजलीघर पर लगे उपभोक्ता कैम्प में बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ ही पांच लाख रुपये भी जमा कराए गए हैं।
बुधवार को नगर के 33 केवीए बिजलीघर पर लगे विद्युत उपभोक्ता समाधान कैम्प में अधिशासी अभियंता रामशब्द , उपखण्ड अधिकारी अमरसिंह , अवर अभियंता बालकृष्ण प्रजापति , कार्यालय सहायक अभिषेक श्रीवास्तव की मौजूदगी में 70 बिजली बकायादारों से पांच लाख रुपये जमा कराए गए , 45 उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार किया गया , 50 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काटे गए , कैम्प में समस्त विद्युत कर्मचारी व लाइन मैन मौजूद रहे ।

