Wednesday, December 17

25 अक्टूबर को होगी ग्राम सभा की भूमि पर बोई गई बाजरा की नीलामी

25 अक्टूबर को होगी ग्राम सभा की भूमि पर बोई गई बाजरा की नीलामी

बदायूँ । उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ग्राम इब्राहिमपुर गढ़ी तहसील सहसवान में ग्राम समाज की 90 बीघा जमीन पर गायों के चारे के लिये उस पर पैदावार होती है, किन्तु उसका बन्दर बांट कर लिया जाता है के सम्बन्ध में तहसीलदार सहसवान से जाँच कराई गई। तहसीलदार सहसवान द्वारा स्थलीय एवं अभिलेखीय जाँच की गई। ग्राम इब्राहिमपुर गढी परगना व तहसील सहसवान जिला बदायूँ में ग्राम सभा सम्पत्ति के चिन्हांकन हेतु राजस्व टीम का गठन किया गया। जिसमें स्थल पर टीम द्वारा भूचित्र के आधार पर ग्राम सभा सम्पत्ति का अवलोकन कर मौके पर पैमाइश की गई।

उन्होंने बताया कि ग्राम इब्राहिमपुर गढ़ी में ग्राम सभा की भूमि वर्तमान में राजस्व अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज है। ग्राम सभा की कुल भूमि रकवा 6.436है0 पर ग्राम के लोंगों द्वारा बाजरा की फसल बोकर अवैध कब्जा किया गया है। ग्राम सभा की भूमि में बोई गई बाजरा की फसल को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। चूँकि बाजरे की फसल पककर तैयार खड़ी है। इसको नीलाम कराया जाना अति आवश्यक है। इस फसल को नीलाम करने की संस्तुति सहित आख्या प्रेषित की गई है।

उन्होंने तहसीलदार सहसवान द्वारा प्रेषित जाँच आख्या के आधार पर उक्त फसल को नीलाम किये जाने हेतु दिनांक 25 अक्टूबर 2024 नियत कर दी गयी है एवं श्री अनंगराज सिंह ना० तहसीलदार सैलाबी को नीलामी अधिकारी नियुक्त कर तहसीलदार सहसवान को उक्त के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपने निर्देशन में नीलामी कराये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *