
दो पक्षों की पुरानी रंजिश फिर हुई ताजा जमकर हुई फायरिंग तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल
बदायूं / जनपद के थाना दातागंज क्षेत्र के एक गांव में पुरानी मुकदमे बाजी की रंजिश आज फिर उस समय ताजा हो गई जब बाजरा काटते समय आपसी कहासुनी में बात फायरिंग तक पहुंच गई और जमकर हुई फायरिंग तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है ।
आज शाम करीब 5 बजे जनपद के थाना दातागंज अंतर्गत ग्राम करीमगंज में खेत पर बाजरा काटते समय उत्पन्न हुए विवाद ने फायरिंग का रूप धारण कर लिया बताया जाता है दोनो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मुकदमे बाजी भी चल रही है जिसके कारण हुई फायरिंग एक पक्ष के अमरजीत सिंह पुत्र वीरेंद्र वही दूसरे पक्ष के सुनील व संजीव पुत्रगण कृष्ण पाल के गोली लगी घायलों को दातागंज सी एच सी उपचार के लिए लाया गया जिसमे अमरजीत की हालत नाजुक होने के कारण उसे बरेली रेफर कर दिया गया है व अन्य दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है पुलिस के अनुसार मौके पर शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

